बैंक अकाउंट कैसे खोलते है – वर्तमान समय में सभी के लिए बैंक में खाता होना बहुत जरूरी हो गया है क्योकि आज कल पैसो के लेनदेन का तरीका बहुत हद तक बदल गया है तथा यह बदलाव आगे भी जारी रहेगा। बैंक अकाउंट होने से आपको कई फायदे मिलते हैं, इससे आप किसी भी तरह का ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। अगर आप कहीं नौकरी करते हैं तो आपको वहां भी अपना बैंक अकाउंट सेट करना होता है , जिससे आपकी सैलरी कैश की जगह सीधे आपके बैंक अकाउंट में जमा हो सके। आप अपने एटीएम कार्ड की मदद से कभी भी पैसे निकाल सकते हैं या फिर किसी भी तरह का ऑनलाइन खरीदारी भी कर सकते हैं।
वैसे तो आजकल किसी के भी पास एक बैंक अकाउंट होना आम बात है, परंतु अभी भी बहुत से ऐसे लोग हैं जिनका अभी तक कोई बैंक अकाउंट नहीं है। इसके लिए सरकार की तरफ से भी स्कीम चलाई जाती है इसमें जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने की अनुमति दी गई है। आज इस पोस्ट में हम आपको बैंक अकाउंट कैसे खोलते है इसकी जानकारी देंगे। यदि आपको बैंक अकाउंट खोलने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, तो इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपकी वह परेशानी दूर हो जाएगी इसलिए हमारी इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें।
बैंक खाते के प्रकार (Types of account)
किसी भी बैंक में मुख्यतः तीन प्रकार के खाते होते हैं, पहला बचत खाता या सेविंग अकाउंट, दूसरा चालू खाता या करंट अकाउंट तथा तीसरा ऋण खाता या क्रेडिट अकाउंट। यदि आप अपने निजी कार्य के लिए खाता खुलवाना चाहते हैं और आपको बहुत अधिक लेनदेन नहीं करना होता है तो आप बचत खाता खुलवा सकते हैं। यदि आप व्यापर करते है और आपको रोज़ अधिक पैसो का लेन-देन करना पड़ता है तो आपको चालू खाता खुलवाना चाहिए। आगे इस पोस्ट में विभिन्न बैंक अकाउंट कैसे खोलते है यह जानकारी प्राप्त होगी। सभी प्रकार के अकाउंट की जानकारी आगे दी गई है :

बचत खाता (सेविंग अकाउंट)
बचत खता मुख्य रूप से किसी भी व्यक्ति के द्वारा अपने निजी कार्य के लिए खुलवाया जाता है। बचत खाते का उपयोग किसी भी व्यक्ति द्वारा बैंक में जमा की गई राशि को व्यक्तिगत उद्देश्यों के लिए बचाने के लिए किया जाता है। सेविंग अकाउंट एक ऐसा अकाउंट होता है जिसमें खाताधारक द्वारा जमा किए गए पैसे पर जमा किया गया ब्याज भी बैंक को प्राप्त होता है, जो कि 2% से 6% तक हो सकता है।
चालू खाता (करंट अकाउंट)
चालू खाता मुख्य रूप से व्यवसायियों द्वारा उपयोग किया जाता है। जो व्यक्ति किसी भी प्रकार का व्यवसाय करता है, या उसे प्रतिदिन हजारों लाख का लेन-देन करना पड़ता है, तो उस व्यक्ति को चालू खाते की आवश्यकता होती है, क्योंकि बचत खाते की तुलना में चालू खाते में लेन-देन की कोई सीमा नहीं होती है। इस प्रकार के खाते में खाताधारक को कोई ब्याज नहीं मिलता है। चालू खाते में खाताधारक के लिए एक सीमा निर्धारित की जाती है, जिसमें उसे अपने खाते में हमेशा एक निश्चित राशि रखनी होती है।
बचत खाते की तुलना में निश्चित राशि बहुत अधिक है। सभी बैंकों की अपनी एक निश्चित सीमा होती है। जिसके अनुसार आपको इतना पैसा हर समय अपने खाते में रखना होता है। यदि पैसा निर्धारित सीमा से कम है, तो बैंक आपके खाते से दंड के रूप में निर्धारित राशि भी काट लेता है। ऐसे खाते व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए खोले जाते हैं, इसलिए उन्हें बैंक से कोई ब्याज नहीं मिलता है।
ऋण खाता (क्रेडिट अकाउंट)
यह खाता एक ऋण खाता है, जिस पर खाताधारक से ब्याज लिया जाता है, इस खाता को खोलने के लिए कुछ दस्तावेज सुरक्षा के रूप में देने होते हैं। इस खाते को खोलते समय इसकी एक सीमा निर्धारित की जाती है, उस निर्धारित सीमा के भीतर आप जब चाहें तब ऋण प्राप्त कर सकते हैं। यह खाता कोई भी व्यापारी, किसान या कोई अन्य ऋण प्राप्त करने के लिए खोला जा सकता है।
बैंक में खाता खोलने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट
अधिकांश लोगों को बैंक अकाउंट कैसे खोलते हैं ये तो पता होता है, परन्तु इसमें क्या-क्या डॉक्यूमेंटस लगाने होते है यह जानकारी नहीं होती है। बैंक में खाता खोलने के लिए आपको नीचे दिए डॉक्यूमेंटस की आवश्यकता होगी।
- तीन पासपोर्ट साइज फोटो
- आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस (कोई भी एक)
- एड्रेस प्रूफ़ – बिजली बिल, टेलीफ़ोन बिल, राशन कार्ड
- साझा पत्र (Partnership Deed) (करंट अकाउंट खोलने के लिए)
- पैन कार्ड (करंट अकाउंट खोलने के लिए)
- निगमन प्रमाणपत्र (Certificate Of Incorporation) (करंट अकाउंट खोलने के लिए)
बैंक में खाता खोलने का प्रोसेस
बैंक में खाता खोलने के लिए बैंक से प्राप्त फॉर्म (आवेदन पत्र) भरना होता है, आपके पास बैंक द्वारा मान्य वैध दस्तावेज होने चाहिए। तभी आप किसी भी बैंक में खाता खुलवा सकते हैं। ये सभी दस्तावेज आपके फॉर्म के साथ संलग्न किये जाते हैं।
- खाता खोलने के लिए आपको बैंक की नजदीकी शाखा में जाकर बैंक खाता फॉर्म लेना होगा, यह फॉर्म बिल्कुल फ्री है।
- फॉर्म लेने के बाद आपको उसे सही से भरना है।
- इस फॉर्म में आपको अपनी निजी जानकारी भरनी होगी।
- फॉर्म में मांगी गई जानकारी जैसे आपका नाम, पिता का नाम, पता, स्थायी पता, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, नॉमिनी का नाम (नॉमिनी), अकाउंट का प्रकार आदि भरना होगा।
- फॉर्म भरने के बाद आपको 3 से 4 बार अपने हस्ताक्षर करने होंगे।
- इसके बाद फॉर्म में फोटो चिपकाएं और मांगे गए सभी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच करें।
- प्रत्येक संलग्न दस्तावेज़ पर अपना हस्ताक्षर करें।
- इसके बाद बैंक कर्मचारी से अपना फॉर्म चेक करवाकर सबमिट कर दें।
- अगर आपको एटीएम और चेक बुक भी चाहिए तो फॉर्म में टिक कर दें।
- इस तरह आपका बैंक अकाउंट खुल जाएगा।
- खाता खुलने के 24 घंटे बाद आप पासबुक प्राप्त कर सकते हैं।
ऑनलाइन बचत खाता खोलने का प्रोसेस
अगर आप ऑनलाइन बैंक खाता खोलने का सोच रहे हैं, तो कई बैंकों ने अपने ग्राहकों के लिए ऑनलाइन खाता खोलने की सुविधा भी प्रदान की है। क्या आप जानना चाहते हैं कि मोबाइल या लैपटॉप से ऑनलाइन बैंक खाता कैसे खोलते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- आप जिस भी बैंक में अपना सेविंग अकाउंट खोलना चाहते हैं, सबसे पहले उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- आवेदन फॉर्म भरने से पहले अपने सभी दस्तावेज जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट साइज फोटो तैयार रखें।
- अब बैंक की वेबसाइट के होम पेज पर आपको ऑनलाइन आवेदन के विकल्प पर जाना है।
- उस राज्य और बैंक की शाखा का चयन करें जिसमें आप अपना खाता खोलना चाहते हैं। फिर उस प्रकार का खाता चुनें जिसे आप खोलना चाहते हैं।
- अब आपको आवेदन पत्र भरना है, जिसमें आपको अपने मूल दस्तावेजों के अनुसार सही विवरण भरना है।
- इसके बाद आपके फोन नंबर, ईमेल आईडी और आधार कार्ड के वेरिफिकेशन के लिए ओटीपी आएगा, उसे दर्ज करना होगा। आप अपने संपर्क विवरण को बाद में भी बदलवा सकते हैं।
- इसके बाद आपको एटीएम, नेट बैंकिंग, चेक बुक आदि के विकल्पों में से अपनी आवश्यकता के अनुसार दस्तावेजों का चयन करना होगा। इन सेवाओं पर बैंक द्वारा कुछ शुल्क लगाए जाते हैं।
- अब आपको अपने स्कैन किए गए दस्तावेजों को अपलोड करना होगा। और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा, आपकी सत्यापन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
- इसके बाद आपको एक कस्टमर आईडी दी जाएगी। जिसका इस्तेमाल आप अपने बैंक अकाउंट से जुड़ी जानकारी हासिल करने के लिए कर सकते हैं।
- आगे की प्रक्रिया यानी केवाईसी प्रक्रिया हर बैंक के लिए अलग होती है। इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि आप अपनी बैंक शाखा में जाएं और केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करें। आप चाहें तो आगे की प्रक्रिया की जानकारी बैंक की वेबसाइट पर दिए गए हेल्पलाइन नंबर से भी प्राप्त कर सकते हैं।
- दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया स्वीकृत होने के 3 से 5 दिनों के भीतर आपका खाता सक्रिय हो जाएगा।
बैंक अकाउंट खोलते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
किसी भी बैंक में खाता खोलने से पहले आपको उस बैंक की ब्याज दर, उस बैंक में आवश्यक न्यूनतम राशि, डेबिट कार्ड के फायदे, उस बैंक का नेटवर्क, उस बैंक का सहायक शुल्क तथा उस बैंक की डोर स्टेप बैंकिंग फैसिलिटी आदि के बारे में जरूर जानना चाहिए। इससे आपको सही बैंक में अकाउंट खोलने के लिए सहायता मिलती है क्योंकि अलग-अलग बैंकों में इन सुविधाओं में अंतर हो सकता है।