आजकल की जिंदगी में क्रेडिट कार्ड हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है। क्रेडिट कार्ड के जरिए हम एडवांस में ही कुछ पैसों की शॉपिंग या अपनी जरूरत का सामान ले सकते हैं तथा अगले महीने उसकी पेमेंट कर सकते हैं क्रेडिट कार्ड के होने से हम लोगों को यह फायदा होता है कि यदि हमारे पास नकद पैसे नहीं हैं तब भी हम अपनी जरूरत के लिए चीजें ले सकते हैं। आजकल बहुत से बैंक और वित्तीय संस्थाएं अलग-अलग प्रकार के क्रेडिट कार्ड ऑफर कर रहे हैं, ऐसे में अपने लिए सही क्रेडिट कार्ड को चुनना काफी मुश्किल हो जाता है आज हम Money View क्रेडिट कार्ड के बारे में बताने वाले हैं।कुछ ही समय पहले Money View ने MoneyView Platinum VISA Card लॉन्च किया है।
लांच होने के कुछ ही दिनो में यह कार्ड बहुत ज्यादा पॉपुलर हो चुका है क्योंकि यह अपने ग्राहकों को कम ब्याज दर पर और बिना सिक्योरिटी के क्रेडिट कार्ड ऑफर कर रहा है। Money View क्रेडिट कार्ड को आप डिजिटल केवाईसी के माध्यम से आधार कार्ड और पैन कार्ड के द्वारा Activate कर सकते हैं। चलिए आज की पोस्ट में जानते हैं Money View क्रेडिट कार्ड क्या है, इस क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं, इसके साथ ही हम आपको इस क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने के लिए किन-किन डॉक्युमेंट्स जरूरत पड़ेगी, क्या-क्या एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया लगेगा और कितना इंटरेस्ट रेट देना होगा, क्रेडिट कार्ड को लेते समय आपको किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए आदि अन्य सभी जानकारी देंगे।
Money View क्रेडिट कार्ड क्या है?
Money View एक मनी मैनेजमेंट ऐप है, जिसने हाल ही में SBM Bank के द्वारा टायप और VISA के द्वारा पॉवर्ड Platinum VISA Credit Card को लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है की यह क्रेडिट कार्ड अन्य क्रेडिट कार्ड से काफी अलग होने वाला है और यह आपकी क्रेडिट लिमिट को बढ़ाने में भी मदद करेगा। Money View क्रेडिट कार्ड ₹10,000 से लेकर ₹5,00,000 तक की लिमिटऑफर करता है तथा क्रेडिट आपको बिना सिक्योरिटी और पेपरलेस डॉक्यूमेंटेशन के साथ मिलता है। Money View रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI)और NBFC द्वारा Approved कंपनी है और यह कंपनी डिजिटल लेंडर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के संस्थापक सदस्य भी है। Money View का मोबाइल ऐप एक तेज और सुरक्षित ऐप है तथा इस के ऐप को अब तक प्ले स्टोर पर 10 मिलियन से भी ज़्यादा बार डाउनलोड किया गया है और 4.6 की रेटिंग मिली हुई है।

Money View क्रेडिट कार्ड का विवरण
आर्टिकल का नाम | Money View Credit Card Apply |
कार्ड का नाम | MoneyView Platinum VISA कार्ड |
कार्ड का प्रकार | Money View Credit Line Card |
कार्ड अप्लाई करने के लिए उम्र | 21 वर्ष से 57 वर्ष |
कार्ड अप्लाई करने के लिए जरूरी दस्तावेज | आधार कार्ड, पैन कार्ड, आय प्रमाण (तथा अन्य केवाईसी डॉक्यूमेंट) |
कार्ड अप्लाई करने का प्रोसेस | ऑनलाइन प्रोसेस |
Movey View क्रेडिट कार्ड लिमिट | 5 लाख तक |
मोबाइल एप्लीकेशन | CLICK HERE |
Money View क्रेडिट कार्ड लेने के लिए जरुरी पात्रता
Money View क्रेडिट कार्ड आसानी से प्राप्त करने के लिए नीचे दी गई पात्रता शर्तों को पूरा करें –
- आवेदक का भारतीय नागरिक होना जरूरी है।
- आवेदक की उम्र 21 वर्ष से 57 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आवेदक को self employed या salaried होना चाहिए।
- आवेदक की 13,500 या अधिक रुपये की आय होनी चाहिए।
- आवेदक के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड जैसे केवाईसी दस्तावेज होने चाहिए।
- आवेदक का वेतन हर महीने उसके बैंक में आना चाहिए।
- आवेदक का क्रेडिट स्कोर कम से कम 600 का CIBIL स्कोर या न्यूनतम एक्सपीरियन स्कोर 650 होना चाहिए।
Money View क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स
- पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर ID या पासपोर्ट)
- निवास प्रमाण (आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट या इलेक्ट्रिसिटी बिल)
- आय प्रमाण (वेतनभोगी आवेदक – वेतन क्रेडिट दिखाते हुए पीडीएफ प्रारूप में आपके वेतन खाते के पिछले 3 महीनों के बैंक विवरण या स्व-व्यवसायी आवेदक – यदि आप स्व-नियोजित हैं तो पीडीएफ प्रारूप में पिछले 3 महीनों के बैंक विवरण)
Money View क्रेडिट कार्ड की फीस और शुल्क
Fees and Charges | Amount Chargeable |
Joining Fee | Nil |
Annual Fee | Nil |
Interest Rate | Up to 3% p.m. |
Interest-free Period | Upto 40 days |
Available Pre-approved limit | Rs. 3000 to Rs. 2 lakh |
Late Fee | Rs. 300 in addition to applicable interest |
Money View क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं
- Money View Credit Card की सहायता से आप ऑनलाइन, सुरक्षित, तेज और सुविधाजनक लोन ले सकते हैं।
- क्रेडिट कार्ड अप्रूव होने के बाद क्रेडिट लिमिट को बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं।
- बिना पेपर MoneyView क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
- इस कार्ड के लिए किसी प्रकार की गारंटी की जरूरत नहीं होती है।
- समय पर भुगतान करने पर 40 दिनों के लिए बिना ब्याज के लोन ले सकते हैं।
- क्रेडिट लिमिट आवेदक की सैलरी और क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती है तथा यह 5 लाख तक हो सकती है।
- Amazon और Flipkart जैसी ईकॉमर्स पर एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिल जाता है।
Money View Credit Card अप्लाई करने का प्रोसेस
Money View Credit Card को आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट और गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद मोबाइल एप्लीकेशन से अपनी पर्सनल डिटेल भरकर 5 मिनट से भी कम समय में Activate कर सकते हैं।
Step 1. गूगल प्ले स्टोर से MoneyView ऐप को इंस्टॉल करें या इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाइये।
Step 2. अपने 10 अंको के मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी के साथ रजिस्टर करें।
Step 3. अब आपसे जो परमिशन मांगी जाएगी उसको Allow करें।
Step 4. इसके बाद Apply Now पर टैप करें।
Step 5. अब अपनी कंपनी डिटेल भरे जैसे Monthly Income, Company Name इत्यादि।
Step 6. अपनी पर्सनल जानकारी भरे , जैसे नाम, पता, जन्म तिथि, आय इत्यादि।
Step 7. यदि आप आप Eligible है तो आपको कुछ ही देर में Credit Limit मिल जाएगी।
Step 8. अब अपनी eKYC करने के लिए आधार, पैनकार्ड, फोटो तथा अन्य मांगे गए डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
Step 9. इसके बाद आपको अपना Moneyview Account को Setup करना है जहां पर आपको Auto Pay के लिए अपना Saving Account NACH के जरिये E Mandate Activate करना होगा जिसे आप आधार OTP के जरिये कर सकते है।
Step 10. इस प्रकार आपका अकाउंट Activate हो जायगा।
Money View कस्टमर केयर और कॉन्टेक्टस
आप Money View के कस्टमर केयर से 24*7 बात कर सकते हैं, इसके साथ ही आप Email के माध्यम से भी अपनी समस्या का हल पा सकते हैं।
Customer Care No : 080 4569 2002
General Queries: feedback@moneyview.in
Loan Queries: loans@moneyview.in